राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Rajashtan REET 2024 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर 2024 से शरू हो जाएंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
 15 जनवरी रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। 
रीट परीक्षा 27 फरवरी 2024 को होगी। रीट लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन के लिए आयोजित की जाती है।
  रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन दिया गया। 
आवेदन 15 जनवरी तक करा सकेंगे।

https://reet2024.co.in/apply-online-form
ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक सामग्री 
उम्मीदवार की फोटो की स्कैन की गई कॉपी (20 से 100 केबी)

उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रति (10 से 50 केबी)
कक्षा 10 का प्रमाणपत्र
कक्षा 12 प्रमाणपत्र
स्नातक प्रमाणपत्र
जाति प्रमाण पत्र
श्रेणी प्रमाणपत्र
रोजगार विवरण (यदि लागू हो)
शारीरिक रूप से विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
REET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
REET 2025 के लिए अपना आवेदन सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए उम्मीदवार इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
“REET 2025” पर क्लिक करें।
एक नया टैब खुलेगा।
सबसे पहले पंजीकरण करने के लिए, “REET-2025 के लिए पंजीकरण करें और शुल्क चालान जनरेट करें” पर क्लिक करें।
अपना विवरण भरें और शुल्क चालान जनरेट करने के लिए उन्हें जमा करें।
“REET-2025 के लिए आवेदन पत्र भरें” पर क्लिक करें और आगे बढ़ने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
आवेदन पत्र में आवश्यक सभी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
जनरेट किए गए शुल्क चालान का उपयोग करके भुगतान करें।
समय सीमा तक जमा करने से पहले अपने आवेदन पत्र की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें।
अपने रिकॉर्ड के लिए अपने भरे हुए पंजीकरण फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करें

इस बार रीट में बड़े बदलाव
रीट के पेपर में 5वां ऑप्शन आएगा
 इस बार पेपर में हर सवाल के पांच ऑप्शन मिलेगें।  आपको अगर उस प्रश्न का उत्तर नहीं देना है, तो आपको पांचवे ऑप्शन को चुनना होगा। अगर आपको सवाल अच्छे से आता है सही ऑप्शन को चुनें, अगर अच्छे से नहीं आता है तो आप पांचवे ऑप्शन को चुनें। 
जो उम्मीदवार ऐसा नहीं करेंगे, उनकी निगेटिव मार्किंग होगी। 
अगर किसी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांच विकल्पों में से एक भी नहीं चुना, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
 यह नियम कोई नया नियम है। इससे पहले भी पांचवे ऑप्शन वाला बदलाव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षाओं में लागू हो चुका है।

एग्जाम पैटर्न - 150 अंक के होंगे पेपर
7. एग्जाम पैटर्न - 150 अंक के होंगे पेपर
- रीट लेवल-1 के पेपर में बाल विकास एवं शिक्षण विधियां 30 अंक, भाषा प्रथम 30 अंक, भाषा द्वितीय 30 अंक, गणित 30 अंक व पर्यावरण अध्ययन 30 अंक का होगा।
- लेवल-2 के पेपर में बाल विकास एवं शिक्षण विधियां 30 अंक, भाषा प्रथम 30 अंक, भाषा द्वितीय 30 अंक और 60 अंकों का पेपर गणित विज्ञान या सामाजिक अध्ययन का होगा।

8. मिनिमम मार्क्स

कैटेगरी नॉन टीएसपी टीएसपी

1. सामान्य/अनारक्षित 60 60

2. अनुसूचित जनजाति 55 36

3. अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 55

आवेदन फीस
9. आवेदन फीस

- रीट लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 550 रुपये होगा।

- रीट लेवल 2 के अभ्यर्थियों को भी 550 रुपये शुल्क जमा कराना होगा।

- दोनों स्तर के रीट के लिए आवेदन करने वालों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा।

REET Exam Passing Marks 2024 केटेंगरी वाइज

सामान्य / अनारक्षित 60 अंक
अनुसूचित जनजाति (ST) 55 (Non-TSP), 36 (TSP)
SC, OBC, MBC, EWS 55 अंक (Non-TSP, TSP)
समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक 50 अंक (Non-TSP, TSP)
दिव्यांग 40 अंक (Non-TSP, TSP)
सहरिया जनजाति 36 अंक (Non-TSP, TSP)